• छत्तीसगढ़: दीपका थाना में दलित युवक के साथ अभद्रता, बीच सड़क पर पिटाई, मुकदमा दर्ज
इंस्टाग्राम विवाद में दलित युवक पर जानलेवा हमला :- जातिसूचक गालियों के साथ मारपीट, कुनाल सिंह राजपूत पर FIR दर्ज…
छत्तीसगढ़: जिला कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा कॉलोनी परिसर में आजाद चौक के समीप एक दलित युवक के साथ रास्ता रोककर मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि कुनाल सिंह राजपूत नामक युवा उसे जान से मारने आया था। उक्त घटना में दलित युवक (नीतेश कुर्रे) के सर में गहरी चोट आई है। हालांकि, छत्तीसगढ़ भीम आर्मी भारत एकता मिशन (छ:ग) के मौजूदगी में दीपका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ चल रही है, जांच पूरी होने के बाद मामले की आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना आजाद चौक गेवरा में 15 नवंबर को घटित हुई थी।
जब दीपका निवासी (नीतेश कुर्रे) शाम को 5 बजे अपने पत्नी के साथ बाजार जा रहा था। उसी वक्त कुनाल सिंह राजपूत ने (नीतेश कुर्रे) पर हमला कर दिया। जिससे उसका सर फट गया होंठ कट गए और अंदरूनी गंभीर चोटें भी आई हैं। दलित युवक का आरोप है कि आरोपि कुनाल सिंह राजपूत ने उसे बीच रास्ते में रोका, (सोशल मीडिया इंस्टाग्राम) चैट और पुराने विवाद को लेकर जातिसूचक गालियां देते हुए जबरन हमला करना शुरू कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस :-
• पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर दीपका पुलिस ने सुसंगत धाराओं जैसे BNS की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। अभी तक इस मामले में एससी-एसटी एक्ट नहीं लगाया गया है पीड़ित परिवार एट्रोसिटी एक्ट लगवाना चाहते हैं। क्योंकि उनके साथ जातिगत गाली गलौच किया गया है। पीड़ित युवक का कहना है की हमलावर युवक का किसी राजनैतिक दल से जुड़े पार्षद से करीबी संबंध है जिसके बल पर वह हिंसा करके बच निकलने का दम्भ भर रहा था। बिच बचाव करने आये पीड़ित युवक की पत्नी की भी चूड़ियाँ फूटने से उनके हांथो में टूटी हुई चूड़ियाँ गड़ने से चोट पहुंची है।
पीड़ित युवक नें सोशल मीडिया में आपबीती रखी
युवक नें घटना के पश्चात अपनी वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करके अपनी आपबीती अपने संबंध संपर्क के लोगों के साथ साँझा की जिस वीडियो में साफ देखा जा सकते हैं की युवक के चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं। चेहरे से खून लगातार निकलता हुआ नजर आ रहा था।
घटना के दूसरे दिन ही युवक अपने सतनामी समाज के लोगों व भीम आर्मी के लोगों के साथ दीपका थाने पहुंचा। भीम आर्मी की अगुवाई में पीड़ित युवक की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अब पुलिस केस की बारीकी से तफ्तीस कर रही है। खबर लिखें जाने तक एट्रोसिटी एक्ट नहीं लगाया गया था। शहरी क्षेत्रों में पढ़े लिखें लोगों के हृदय के बिच आज भी जाती का नशा देखकर यह सोचने पर मजबूर हो जा रहे हैं की यह समाज किस ओर जा रहा है।
पीड़ित युवक नें सोशल मीडिया पर शेयर किया आपबीती
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बातें शेयर करना कितना हिंसक रूप अपना ले रहा हैं यह इस केस में देखा जा सकता है। गेवरा कॉलोनी जैसे रिहाएसी इलाके में दिन दहाड़े किसी पर उसकी पत्नी के सामने हमला करना इससे मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है की वहाँ किसी तरह की अप्रिय वारदात को बड़े ही आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। सबसे अहम बात यह की हमलावर युवक को पीछे से सपोर्ट करने वाला राजनैतिक कौन है जिसकी छत्रछाया में युवक नें उक्त घटना को अंजाम दिया।
अभी हाल ही में आशुतोष चैतन्य के बयान पर भी सतनामी समाज आक्रोषित हुआ था। उसी घटना को लेकर पीड़ित युवक और हमलावार युवक के बिच कुछ बातें ऑनलाइन हुई जो बातें बढ़ती गई और इतनी बढ़ी की खून के प्यासे तक हो गए।
दीपका पुलिस को चाहिए की उक्त केस में त्वरित जाँच करते हुवे पीड़ित दंपत्ति को न्याय दिलवाने में मदद करे। जिससे समाज के अन्य लोगों के बिच यह सन्देश जाये की यह देश संविधान से चलता है और संविधान की नजर में सब बराबर हैं कोई छोटा बड़ा नहीं। संविधान से बड़ा कोई नहीं सबको संविधान के अनुरूप ही चलना होगा। यहाँ ऊंच नीच भेदभाव की कोई जगह नहीं। और किसी को किसी के विचारों से तकलीफ है तो वह उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवा सकता है। किसी पर हमला करके अपने विचार मानने पर मजबूर थोड़े ही किया जा सकता है।
Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

