जिला -कोरबा- छत्तीसगढ़ ।
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में दिनांक 01/09/2025 को प्रदेश व्यापी राज्य के किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार, यूरिया खाद्य पर कालाबाजारी व क़िल्लत को लेकर राज्य के सभी तहसीलों में वर्तमान सरकार के खिलाफ ज्ञापन देकर हल्ला बोला गया और भ्रष्टाचाररियों के खिलाफ नारा लगाते हुए जबरजस्त विरोध किया गया।
उक्त विरोध प्रदर्शन के दौरान कोरबा जिला अध्यक्ष श्री संतोष यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री गोरेलाल पटेल व जिला मीडिया प्रभारी ललित कुमार महिलांगे व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मदास गुप्ता (गांधीजी), संतु व अन्य किसानों के नेतृत्व में कटघोरा विधानसभा के हरदी बाजार तहसील में किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं लगातार हो रहे यूरिया खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम तहसील में ज्ञापन सौंपा गया है।

आप ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा है की वर्तमान सरकार 1200 करोड़ का कर्ज लेकर किसानों के लिए यूरिया खाद की व्यवस्था किये, लेकिन वर्तमान सरकार किसान विरोधी नीतियों को अपनाते हुए राज्य के 1200 करोड़ कि यूरिया खाद को खाकर डकार गए। जिसमें प्रति बोरी यूरिया खाद की कीमत सोसाइटी पर 266 रुपए है, यूरिया खाद पर कालाबाजारी करते हुए एक बोरी यूरिया खाद का रेट ₹1200 कर दिया गया, जिसमें राज्य के किसानों में भारी आक्रोश है और डीएपी की प्रति बोरी सोसाइटी में 1350 रुपए है। लेकिन कालाबाजारी करते हुए₹2300 प्रति बोरी कर दिया गया।
वर्तमान सरकार राज्य के अंतर्गत बिचौलियों को बढ़ावा देते हुए किसान के आधार व विकास,को कमजोर किया जा रहा है।
आप ब्लॉक अध्यक्ष धर्मदास गुप्ता (गांधी जी ) ने कहा है कि -राज्य में जब से बीजेपी सरकार चुनी गई है तब से लेकर आज पर्यंत तक, महंगाई बढ रही है बेरोजगारी पर कोई लगाम नहीं छत्तीसगढ़ की जल, जंगल,जमीन पूँजीपतियों को बेचा जा रहा है। अन्नदाता किसानो को कमजोर करने का काम किया जा रहा है, राज्य के किसानों का कहना है कि आखिर में राज्य में सरकार की मंशा क्या है?

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यदि वर्तमान सरकार अपने रवइये पर सुधार नहीं करती है, तो किसानों के साथ मिलकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेंगे। आप गांधी जी ने कहा है कि- किसान हमारा धन है, किसान धरती का रंग है, किसान जीवन दायिनी है, किसान विकास है, किसान विस्तार है , किसान देश का आधार है, किसान गर्व का प्रतीक है, किसान हमारे देश का देवता है, किसान अन्नदाता है, इनके ऊपर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । लड़ेंगे जीतेंगे।जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़। धन्यवाद।
Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

