जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) दीपका निवासी केशव प्रसाद केंवट नें कोरबा जिला कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत प्रस्तुत करते हुवे बतलाया है की उनकी निजी भुमि जो की कृष्णा नगर दीपका में हैं। जिस भुमि का खसरा क्रमांक 450/3 है। जिसे रेलवे ठेकेदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण, तोड़फोड़ एवं बिना मुआवजा दिए कार्य किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध कलेक्टर महोदय से लिखित शिकायत करते हुवे तत्काल कार्यवाही मांग की गई है।
ज्ञात हो की कृष्णा नगर दीपका से रेलवे लाइन होकर गुजर रही है। जिसमे
निवेदन है कि मैं केशव प्रसाद केवट पुत्र धनेश्वर केवट, निवासी दीपका कृष्णा नगर, तहसील एवं जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) हूं। मेरी स्व-अर्जित भूमि खसरा नंबर 450/3, जो दीपका कृष्णा नंगर में स्थित है, का कुल क्षेत्रफल 67 डिसमिल है। उक्त भूमि में से रेलवे विभाग द्वारा 45 डिसमिल भूमि अर्जित की गई है, तथा शेष 22 डिसमिल भूमि मेरे पूर्ण अधिपत्य एवं कब्जे में है, जिसमें मेरा पक्का मकान निर्मित है।
महोदय, उक्त शेष 22 डिसमिल भूमि पर रेलवे के ठेकेदारों द्वारा मेरे मकान से सटे शौचालय एवं नहाने के घर को बलपूर्वक एवं अवैध तरीके से तोड़ दिया गया है। इस घटना के विरुद्ध मैंने दिनांक 04/04/2025 को आपके समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी, किंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। इसके पश्चात, कार्यवाही न होने के कारण मैंने दिनांक 23/06/2025 को जन दर्शन के माध्यम से पुनः आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त आवेदन पर राजस्व निरीक्षक, दीपका द्वारा स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट दी गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि मेरी शेष 21 डिसमिल भूमि में से 14 डिसमिल भूमि पर रेलवे विभाग द्वारा अतिरिक्त मिट्टी डाली गई है।
महोदय, यह दुखद है कि रेलवे विभाग मेरी निजी एवं अधिग्रहीत न की गई भूमि पर बिना किसी विधिक प्रक्रिया एवं मुआवजा भुगतान के जबरन कार्य कर रहा है। मेरी लगातार शिकायतों के बावजूद कोई राहत नहीं मिली है, जिससे रेलवे ठेकेदारों के मनसूबे और मजबूत होते जा रहे हैं। यह मेरे मूलभूत अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है, जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 300A के अंतर्गत संरक्षित है।
**प्रार्थना:**
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी शेष भूमि पर रेलवे विभाग एवं उसके ठेकेदारों द्वारा हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल रोकने हेतु उचित निर्देश जारी करें। साथ ही, यदि रेलवे को मेरी भूमि की आवश्यकता है तो विधिसम्मत प्रक्रिया के अंतर्गत उचित मुआवजा निर्धारित कर दिलाने में सहयोग प्रदान करें। मेरी शिकायत की प्रति एवं राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट संलग्न है। कृपया शीघ्र कार्यवाही कर मुझे सूचित करने का कष्ट करें।
**धन्यवाद।**
**भवदीय,**
**केशव प्रसाद केवट**
**पिता: धनेश्वर केवट**
**निवासी: दीपका कृष्णा नगर,**
**तहसील एवं जिला: कोरबा (छत्तीसगढ़)**
**संलग्नक:**
1. दिनांक 04/04/2025 की शिकायत की प्रति।
2. दिनांक 23/06/2025 के जन दर्शन आवेदन की प्रति।
3. राजस्व निरीक्षक, दीपका की रिपोर्ट की प्रति।
4. भूमि के राजस्व रिकॉर्ड की प्रति
Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

