यह है ज्योति नगर का तालाब यह श्यामशान घाट के ठीक सामने है।
आप देख सकते हैं की इस तालाब में खर्चा तो अच्छा खासा हुआ है मगर मगर यह तालाब किसी के कोई काम नहीं आ पा रहा
आप देख सकते हैं की बरसात में भी यह सूखा हुआ है तो अन्य सीजन में इसका क्या हाल होता होगा। अगर इसमें दो बोर के माध्यम से जल भर दिया जाये। तो इस तालाब से कितने ही लोगों का भला होगा।
ऑलरेडी समाज का पैसा सरकार के द्वारा इस तालाब के सौन्दयी करण में खर्च किया जा चूका है मगर ज़ब आम जन मानस इसका उपयोग कर ही नहीं पा रहे तो फिर इस तालाब का आखिर क्या फायदा।
तालाब शमशान के ठीक सामने है। अगर तालाब में पानी भरने की व्यवस्था कर दी जाये तो यह तालाब शमशान घाट पहुंचने वाले लोगों के दाह संस्कार से संबंधित अन्य कार्यों में उपयोग करने के योग्य बन जायेगा।
जन हित के मुद्दे को देखते हुवे नगर पालिका परिषद दीपका को इस तालाब को पुनर जीवित करने की दिशा में विचार करना चाहिए।
Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

