प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज जो की विश्व व्यापी आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक संस्था है। जिसकी 9000 से भी ज्यादा सेवा केंद्र हैं। संस्था का मुख्यालय माउन्ट आबू राजस्थान में है। जहां से बीके भगवान भाई कोरबा प्रवास पर पधारे हुवे थे। और जिले के तमाम स्कूलों एवं जेलों में अपने वक्तव्य दे रहे थे इसी कड़ी में उनका आगमन दीपका के DAV स्कुल एवं इड्स पब्लिक स्कुल में भी हुआ। अपने वक्तव्य में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चाएं की जैसे की समाज में बढ़ती हिंसा तथा अपराध एक चिंतनीय विषय है ।




नैतिक शिक्षा के द्वारा अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। नैतिक शिक्षा की कमी ही वर्तमान समय अपराधों के मूल कारण है। इसलिए अपराध मुक्त समाज के लिए नैतिक शिक्षा की आवश्यक है।
भगवान भाई ने कहा कि कुसंग, व्यसन, सिनेमा , मोबाईल और फैशन से आज की युवा पीढ़ी भटक रही है। इन्हीं कारणों से वर्तमान समय अपराध बढ़ते जा रहे हैं। काम, क्रोध, लोभ , मोह ,अंहकार , इर्ष्या, नफरत आदि मनोविकारो के वश होने से अपराध होते है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा द्वारा इन विकारो पर संयम कर अपराध मुक्त बन सकते है। नैतिक शिक्षा और आध्यात्मिकता से ही युवा पीढ़ी को सही दिशा मिल सकती है। नैतिक शिक्षा से ही मानवीय मन में रचनात्मक और सकारात्मक चेतना का विकास होता है।
आगे उन्होंने कहा कि हम विकसित देशो के लाइन में जाने की कल्पना कर रहे है। देश को विकसित बनाने में लगे हुए है लेकिन समाज में युवाओं के द्वारा हो रहे अपराधो से ऐसा महसूस हो रहा है जैसे दिशा उल्टी पकड़ रखी हो। आज जो समाज, देश व विश्व की स्थिति है वह किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा वर्तमान का युवा भावी समाज है। अगर भावी समाज को अपराध मुक्त बनाना चाहते है तो वर्तमान के युवाओं को नैतिक शिक्षा द्वारा अपराधमुक्त , संस्कारित और सशक्त बनाने की आवश्यकता है।
भगवान भाई ने कहा कि नैतिक शिक्षा से समाज में फैली हुई घृणा, नफरत, बैर विरोध और अहंकार को नष्ट किया जा सकता है। शिक्षा का मूल उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि चरित्रवान बनना, विकार, व्यसन, नशा और बुराइयों से स्वयं को मुक्त करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य होना जरुरी है। जो ज्ञान, अज्ञान रूपी अंधकार से ज्योति या प्रकाश की ओर असत्य से सत्य की ओर ले जाए वहीं सच्चा ज्ञान है । जब तक हमारे व्यवहारिक जीवन में परोपकार, त्याग, उदारता, नम्रता, सहनशीलता, आदि सदगुण नहीं आते तब तक हमारी शिक्षा अधूरी है।



इंडस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ संजय गुप्ता जी नें ब्रह्माकुमारीज द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम की सहराना करते हुवे बोले की ऐसे कार्यकर्म युवाओं को मार्गदर्शन करने का काम करते हैं। जिससे समाज को सशक्त बनाकर अपराध मुक्त बनाया जा सकता है। कोरबा ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बी के मधुबाला बहन जी ब्रह्माकुमारी सस्था का विस्तार से परिचय दिया। डी ए व्ही की सहायक प्रिंसिपल सविता शर्मा जी ने अपना संबोधिन दिया।
स्थानीय ब्रह्माकुमारी की प्रभारी बीके ज्योति बहन जी नें सभी को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ने और राजयोग सिखने के लिए सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम में बीके नारायण, ओम प्रकाश भाई, उदय चौधरी और सभी शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित थे |
कार्यक्रम के अंत में बी. के. भगवान भाई जी ने मन को एकाग्र करने हेतु राजयोग मेडिटेशन कराया।
Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

