दिनांक 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को मसीह समाज कोरबा द्वारा विभिन्न पास्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य आगामी माह में क्रिसमस रैली, साथ ही सामाजिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों पर चर्चा करना था। बैठक के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बैठक में व्यवधान उत्पन्न किया गया तथा विरोध प्रदर्शन किया गया।
उक्त घटना में मुख्य भुमिका राणा मुखर्जी की थी जिसके उकसाने पर यह घटना हुई। वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, बालको निवासी हेमंत साहू, अजय विस्कर्म ने लोगों को उकसा कर मसीह समाज को अपमानित किया एवं धर्मांतरण का बेबुनियादी झूठा आरोप भी लगाया गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उक्त तत्वों ने पास्टर पीटर यीशु जी पर शारीरिक हमला कर दिया।
इस आपत्तिजनक एवं हिंसक घटना के विरोध में मसीह समाज के सदस्यों ने एकत्र होकर बालको नगर में शांतिपूर्ण चक्का जाम किया तथा अपराधियों के विरुद्ध FIR दर्ज करने की मांग की। पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए उस दिन FIR दर्ज की गई, जिसके लिए समाज पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता है। इसके उपरांत, दिनांक 10 नवम्बर 2025 (सोमवार) को कोरबा चर्चेस वेलफेयर एसोसिएशन समिति (KCWAS) की अगुवाई में कोरबा जिले के विभिन्न चर्चों एवं मसीही समाज के प्रतिनिधियों ने एकत्र होकर कोरबा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने मांग की कि—
1. निरंतर मशीही समाज को टारगेट करके उनके आध्यात्मिक उन्नति में बाधक बन रहे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
2. मसीह समाज की धार्मिक स्वतंत्रता एवं सभा करने के अधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
3. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रशासन विशेष निगरानी रखे।
KCWAS तथा मसीह समाज ने स्पष्ट किया है कि वे सदैव शांति, प्रेम और सामाजिक सौहार्द के मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, परंतु किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक या हिंसक व्यवहार को समाज स्वीकार नहीं करेगा।
हम आशा करते हैं कि प्रशासन शीघ्र ही दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएगा और जिले में शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनाए रखेगा।
ज्ञापन सौंपने हेतु समाज के अध्यक्ष महोदया रेव्ह.सीमा गोस्वामी ,उपाध्यक्ष रेव्ह. विक्टर मेनन, सचिव रेव्ह.राजकुमार दान ,सहसचिव रेव्ह. पीटर यीशु , रेव्ह. रवि बक्श , रेव्ह. संजय मासीह,रेव्ह. जगजीवन टंडन,रेव्ह. जितेंद्र टांडेकर, पास्टर बसंत हंस, पास्टर जॉनी गोस्वामी ,पास्टर गौतम सिंह, पास्टर राजेश भार्गव ,पास्टर अमर मसीह, पास्टर आकाश भेलवा, पास्टर एस पी राठौर , पास्टर श्रीमति प्रेम लता छत्तर, पास्टर गुलाब, पास्टर मंदिल कुमार, पास्टर स्टीफन मुन्ना,पास्टर पीतांबर ठाकुर ,पास्टर हरि, भाई रूपस हरपाल, भाई विशेषर साहु ,भाई गोलू कार्यारे, भाई सैमुएल बाग ,भाई जॉन सोनी, भाई रवि मसीह,
श्रीमती संध्या यीशु ,श्रीमती किरण मसीह, श्रीमती शिबू दान ,श्रीमती दर्शील हरपाल, श्रीमती कीर्ति शर्मा, साथ ही मसीह समाज के बहुत से पास्टर व भाई एवं बहन उपस्थित थे।
Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

