प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वधान में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क, गेरवाघाट में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया साथ ही विश्व बंधुत्व दिवस का कार्यक्रम भी किया गया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में CMHO कोरबा डॉ.एस.एन.केसरी साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा क्षेत्र के पर्यावरण अधिकारी भ्राता परमेन्द्र पाण्डेय, नगर निगम कोरबा के पार्षद नरेन्द्र देवांगन एवं अशोक चावलानी जी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी जी, रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल , लिनेस क्लब अध्यक्ष सावित्री सेठी, ममता वासन डिस्ट्रिक्ट सचिव लिनेश क्लब, अंजना सिंह डिस्ट्रिक्ट वाइज प्रेसिडेंट लिनेस क्लब, नीतू अरोरा अध्यक्ष इनर व्हील क्लब, सी.ए अभिषेक अग्रवाल जेसीस क्लब अध्यक्ष, एवं अन्य सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख भी उपस्थित रहे|





इस अवसर पर मुख्य अथिति जी ने कहा की रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इस अभियान द्वारा समाज में नि:स्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा मिल रहा है | नरेन्द्र देवांगन जी ने कहा की आज यहाँ उपस्थित होकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है उन्होंने कहा की रक्तदान वास्तव में एक महान सेवा है , क्योंकी इसका सीधा सम्बन्ध जीवन बचाने से है |
https://youtu.be/3QLc6NGvavI?si=RmmHxbS95IDTD43I
अशोक चावलानी जी ने कहा कि जब हम किसी अज्ञात व्यक्ति को रक्तदान करते है , तो यह मानवता की सबसे ऊँची मिसाल बन जाती है , मै ब्रह्माकुमारी संस्था को ह्रदय से बधाई देता हु की उन्होंने दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि को इस प्रकार सेवा समर्पण के दिवस के रूप में मानाने का संकल्प लिया | समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर लगभग 100 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।


रक्तदान कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिको के साथ साथ युवाओं, महिलाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बी.के.रुक्मणि दीदी जी ने बताया कि दादी प्रकाशमणि जी का संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा और विश्व बंधुत्व की स्थापना के लिए समर्पित रहा। उनके प्रेरणादायी आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए संस्था समय-समय पर समाज हित के ऐसे आयोजन करती रहती है।




कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा मानवता की सेवा के इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया साथ ही सभी लोगो ने ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार किया |
अंत में रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम द्वारा संस्था की कोरबा सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के.रुक्मणि दीदी एवं बी.के.बिंदु दीदी जी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्न देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.विद्या दीदी जी ने किया और कार्यक्रम में 700 से अधिक बी.के.भाई बहने मौजूद रहे | साथ ही पूर्व बैंक मेनेजर बालको आदित्य कुमार शर्मा जी ने अपनी गीत प्रस्तुति दी

Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

