ACB इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ही कर्मचारी सोहन लाल यादव जो की कोहड़िया में निवासरत थे। जो आज काम खत्म होने उपरांत घर जा रहा था तभी कटघोरा रोड दीपका में ACB इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ही ट्रेलर क्रमांक CG 12 BM 1634 के निचे दबकर युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

ताज्जुब की बात यह रही की घटना स्थल से ACB इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों नें मृतक के शव को पुलिस को बिना सुचना दिए बिना पुलिस की उपस्थिति के वहाँ से हटा दिए। साथ ही मृतक के मोटर साइकिल जिसका नंबर CG 12 BT 3501 HONDA LEO था जिसे ACB इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों नें उक्त बाइक को घटना स्थल से उठाकर कंपनी भीतर छुपा दिए थे जिससे की सबूत को मिटाया जा सके किसी को कुछ खबर ना हो। मगर मामला उजागर होने के पश्चात बाइक को पुनः घटना स्थल पर acb के कर्मचारी वापस लाकर रखे।

मृतक के परिजन को खबर मिलते ही NCH हॉस्पिटल में मर्च्चयूरी में गए और मृतक का शव देखकर उनके होश उड़ गए। उनके साथ कोहड़िया से आये ग्रामीण मृतक के पिता के साथ। घटना स्थल पर धरना देने बैठे हुवे हैं। खबर बनाये जाने तक ACB प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की कोई पहल नजर नहीं आई। मृतक के परिजन व ग्रामीण 50 लाख मुआवजा एवं घर के एक सदस्य को परमानेंट नौकरी दिए जाने की मांग लेकर घटना स्थल पर आंदोलनरत हैं। पुलिस की ओर से जितेश सिंह राजपूत घटना स्थल पर आये थे।
फिर उसके बाद चले गए। सत्ता धारी पक्ष से भी कुछ लोग घटना स्थल पहुंचे मगर उसके बाद चले गए। अब ना शासन ना ही प्रशासन का कोई आदमी मृतक के पिता के साथ है। इधर मृतक के पिता रोते बिलखते हुवे अपने पुत्र वधु व उनके नाती पोते के हक अधिकार के लिए घटना स्थल पर धरना दिए हुवे हैं। शासन प्रशासन से अब तक रात के 1:30 बज चुके हैं कोई सुध लेने नहीं पहुंचा है।
Acb इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ट्रको का परिवहन रुक जाने से घटना स्थल के आसपास के लोगों द्वारा रोड के दोनों ओर नाका लगाए जाने की मांग करने पर आनन फानन में नाका लगवाया जा रहा है। जिस काम को करने के लिए acb इंडिया नें तकरीबन 150 आदमी लगा रखे हैं। मगर गौर करने वाली बात यह है की घटना स्थल पर मृतक के परिजन धरना देकर बैठे हुवे हैं। मगर कोई भी acb इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का आदमी उनकी सुध लेने नहीं आया। शासन प्रशासन सब ACB प्रबंधन के कंधे से कंधा मिलाये चल रहे हैं।
इस तरह की कितनी ही घटनायें कोयलांचल क्षेत्र में होती हैं मगर कानो कान खबर तक नहीं पहुंचती मीडिया भी कोयलांचल क्षेत्र की घटनाओ को तब ही उठाती हैं ज़ब शासन की ओर से इशारा मिलता है। कोयलां चल क्षेत्र में तो निष्पक्ष पत्रकारिता भी दम तोड़ देती है। सोहन लाल यादव ACB इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ही काम करता था उनका विवाह हो चूका था उनके दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। उक्त दुर्घटना की वज़ह से अब मृतक के बीवी बच्चों का भविष्य क्या होगा यही सोचकर मृतक के पिता बैसाखुराम घटना स्थल पर धरना दे रहे हैं।
अक्सर इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को शासन प्रशासन पत्रकारों की मिलीभगत से इस तरह से दबाया जाता है की उसका खामियाजा पीड़ित परिवार को उठाना पड़ता है। मामले में एफ.आई.आर. तक ठीक से दर्ज नहीं होती ओर अगर एफ आई आर खाना पूर्ति हेतु दर्ज भी होती है। तो उसमे दुर्घटना करने वाली वाहन को अज्ञात वाहन दर्शा दिया जाता है। साथ ही जिम्मेदार कंपनी को निजी कंपनी दर्शा दिया जाता है। जिस वज़ह से पीड़ित परिवार ज़ब बाद में कोर्ट कचहरी जाता है तो उन्हें न्याय नहीं मिलता क्योंकि सारी सेटिंग बाजी के बिच में पीड़ित परिवार न्याय से वंचित हो जाता है।
Uday Kumar serves as the Editor of Nawa Chhattisgarh, a Hindi-language news outlet. He is credited as the author of articles covering local, regional, and national developments.

