रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा कल से, शुरूआती किराया 999 रुपये: रायपुर, अंबिकापुर एवं बिलासपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलेगी फ्लाइट, शेड्यूल जारी

Date:

रायपुर से अंबिकापुर एवं अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

रायपुर से अंबिकापुर एवं बिलासपुर के लिए हवाई सेवाएं 19 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को मिलेेगी। फ्लाईबिग एयरलाइंस कंपनी ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। हवाई सेवा का शुरूआती किराया 999 रुपये हो

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। इन तीनों शहरों को जोड़ने के लिए नई उड़ान सेवा का संचालन 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होने जा रहा है।

रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई उड़ानें फिलहाल गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी।

दरिमा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा के लिए तैयारी पूरी

दरिमा एयरपोर्ट पर हवाई सेवा के लिए तैयारी पूरी

फलाई बिग ने जारी किया शेड्यूल उड़ान 4.2 योजना के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर-रायपुर रूट को फ्लाईबिग कंपनी को अवार्ड किया गया है। फ्लाई बिग ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है।

शहर छूट पहुंच
रायपुर-अंबिकापुर 9.00 10.15
अंबिकापुर-बिलासपुर 10.40 11.35
बिलासपुर-अंबिकापुर 12.00 12.55
अंबिकापुर-रायपुर 13.20 14.35

इस नई उड़ान सेवा का शुरुआती किराया मात्र 999 रूपए रखा गया है।

बुकिंग के लिए flybig.in पर संपर्क किया जा सकता है। हालांकि अभी flybig की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है।

Share post:

Popular

More like this
Related

हाईकोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत के आवेदन को किया अस्वीकार

अंबिकापुर,माननीय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा द्वारा सरगुजा...

धान खरीदी भुगतान में देरी, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं..

देवभोग विकासखंड के ग्राम सीनपाली में नई बैंक शाखा...