काश पटेल बन सकते हैं CIA चीफ, ट्रंप के पसंदीदा दावेदारों में पटेल

Date:

भारतवंशी काश पटेल CIA चीफ बन सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अगर काश पटेल सीआईए चीफ बनाते हैं तो इस पद पर आने वाले पहले भारतवंशी होंगे। उन्हें इस पद के लिए शीर्ष दावेदार माना जा रहा हैं। काश ट्रंप के करीबी बताए जाते रहे हैं। इसका इनाम अब उन्हें मिल सकता है।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के नए बॉस बन गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी नेता डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी मात दी है। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप अब अपने पसंदीदा अधिकारियों की नियुक्ति कर रहे हैं।
USA के बाद एलन मस्क के निशाने पर PM जस्टिन ट्रूडो, लिखा- ‘अगले चुनाव में इनकी विदाई तय’- Elon Musk On Justin Trudeau

इसी क्रम अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक भारतीय मूल के काश पटेल को अपनी सरकार में बड़ी जगह दे सकते हैं। ट्रंप के करीबी बताए जाने वाले काश पटेल को सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) का चीफ बनाया जा सकता है। अभी तक काश ही इस पद के लिए शीर्ष दावेदार बताए भी जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स का तो यह भी कहना है कि ट्रंप ने चुनाव जीतने से पहले ही यह मन बनाया हुआ था कि अगर उन्हें जीत मिली तो अपनी नई सरकार में वह काश पटेल को ही इस पद की जिम्मेदारी देंगे।
राम मंदिर को तूल देने पर विदेशी मीडिया को जमकर लगाई थी लताड़

काश पटेल ने अयोध्या राम मंदिर का खुलकर समर्थन किया था। इसके साथ ही राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान उन्होंने विदेशी मीडिया पर एंटी हिंदू होने का आरोप लगाया था। दरअसल विदेशी मीडिया में राम मंदिर के विवाद को 50 साल पुराना बताया जा रहा था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने मीडिया के रवैये पर टिप्पणी की थी।

शरद पवार की पार्टी कराएगी कुंवारों की शादी, युवाओं को रोजगार भी देगी- Rajesaheb Deshmukh

काश पटेल ने कहा था कि मीडिया अयोध्या के 50 सालों की बात कर रही है जबकि वह भूल रहे हैं कि राम मंदिर का इतिहास 500 साल से भी पुराना है। उन्होंने कहा कि 500 साल पहले हिंदू मंदिर को गिरा दिया गया था, जिसके बाद से ही उसके वापस निर्माण की पूरी कोशिश की जा रही थी। काश पटेल ने विदेशी मीडिया को घेरते हुए कहा था कि मीडिया यह बात बताने से बच रही है जिससे भारत और वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा सके।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...