gmedianews24.com/कोरबा जिले में धौंराभाटा के पास गाजरकला नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। एक युवक ने पुल पार करने की कोशिश की, लेकिन वह पानी की तेज धार में बह गया।
कटघोरा-बिलासपुर मार्ग बंद हो जाने के कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के ऊपर से पानी बहने की वजह से यात्री बस, ट्रक ,बाइक और कार सवार फंसे रहे। सभी पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
बारिश का पानी गांव में घुसा
यही हाल जिले के पाली विकासखंड के मुंगाडीह गांव का है। बारिश का पानी गांव में घुस गया है। कई लोग बेघर हो गए और लोगों को जगह खाली करनी पड़ी। ग्रामीणों को सामान छोड़कर भागना पड़ा। वहीं कई लोग सामान खाली करने में लगे रहे।
खुंटाघाट जलाशय से छोड़ा गया पानी
बताया जा रहा है कि रतनपुर के खुंटाघाट जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद यह स्थिति निर्मित हुई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर नुकसान का जायजा लिया गया।