आज सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, मानहानि से जुड़ा है मामला

Date:

gmedianews24.com/नई दिल्ली लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को सुलतानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में पेश होंगे। कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि राहुल शुक्रवार को पूर्वाह्न नौ बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह कार से सुल्तानपुर के लिए रवाना होंगे और सांसद-विधायक अदालत में पेश होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

2 जुलाई को पेश नहीं हुए थे राहुल गांधी

अदालत ने इस मामले में राहुल को 20 फरवरी को जमानत दी थी। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए राहुल को 26 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। दरअसल इसी मामले में राहुल गांधी को इससे पहले 2 जुलाई को पेश होना था। हालांकि, राहुल गांधी उस समय कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे। राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि लोकसभा का सत्र चल रहा है। इसलिए राहुल गांधी कोर्ट नहीं आ पाए हैं। कोर्ट में पेश होने के लिए राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट से 26 जुलाई तक की तारीख मांगी थी।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में अगस्त 2018 में मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था। मुकदमा भाजपा नेता विजय मिश्रा ने दायर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरू में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में राहुल गांधी को इसी साल फरवरी में जमानत मिल चुकी है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं ने बताया है कि राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 9 बजे के करीब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग के जरिए वे सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Share post:

Popular

More like this
Related