ओडिशा में आसमानी आफत ने मचाया कहर, बिजली गिरने से 9 लोगों ने गंवाई अपनी जान, कई घायल

Date:

ओडिशा में आसमानी बिजली ने अपना कहर मचा रखा है। शनिवार को ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से एक नाबालिग लड़के सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 9 लोगों में से मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिले में 2 लोग तो वहीं क्योंझर, ढेंकनाल और गंजम जिले में तीन लोगों की मौत हुई है। सीएम मोहन चरम माझी ने लोगों की मौतों पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ितों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मयूरभंज जिले में आदिवासी दंपत्ति लछमन मुर्मू और उनकी पत्नी साकार मुर्मू धान की रोपाई करने में लगे हुए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश शुरू होने के बाद, जैसे ही दम्पति सुरक्षित स्थान पर वापस जाने की कोशिश कर रहे थे, वे बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ऐसे ही भद्रक जिले में, 29 वर्षीय किसान अमर सेठी और एक अन्य किसान हेमंत बारिक की भी अपने खेत में काम करते समय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। क्योंझर जिले में भी बिजली गिरने से एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि बारगढ़ जिले में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

क्लाइमेट रेजिलिएंट ऑब्जर्विंग-सिस्टम प्रमोशन काउंसिल के अनुसार, ओडिशा में पिछले 5 वर्षों में बिजली गिरने से 10741 मौतें दर्ज की गई हैं। बिजली से होने वाली मौतें (प्रति 1,000 वर्ग किमी में मृत्यु) प्रति 1,000 वर्ग किमी में 69 मौतों के साथ ओडिशा में सबसे अधिक थीं।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...