KORBA NEWS : कलेक्टर बंगले से सांप का रेस्क्यू, बाल-बाल बचा सफाईकर्मी

Date:

कोरबा : जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में एक जहरीला सांप निकला। बंगले में सांप फन फैलाए बैठा था, जिसे देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति घबरा गया। बंगले में मौजूद कर्मचारी और अधिकारियों को सूचना दी। RCRS संस्था ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक बंगले के आंगन में सफाईकर्मी रोज की तरह शाम होने से पहले साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जब उसने पलटकर देखा तो करीब 5 फीट का सांप फन फैलाए बैठा था।

सफाईकर्मी ने बताया कि सांप मेरे करीब पहुंच गया था। डर से मैं वहां से तुरंत भागा और अन्य कर्मचारी साथियों को जानकारी दी। इसके बाद स्नैक कैचर अविनाश यादव को बुलाया गया। स्नैक कैचर अविनाश यादव ने कहा कि सांप पर नजर बनाकर रखिए वह पहुंच रहे हैं।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...