Raipur News: इस हॉस्पिटल के 5 वीं मंजिल से नीचे कूदा मरीज, मौत

Date:

रायपुर : राजधानी रायपुर के एक और अस्पताल की 5 वीं मंजिल से कुदकर मरीज ने सुसाइड कर लिया है. चंद महीनों पहले भी राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित एक अन्य हॉस्पिटल से कुदकर मरीज ने सुसाइड कर लिया था. ये घटना तेलीबांधा के अवंति विहार इलाके में स्थित मेडीलाइफ अस्पताल की है. यहां एक भर्ती मरीज नीचे कुद गया, सिर पर चोट लगने से मरीज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक राम विस्वाल 60 वर्ष मूलतः ओडिशा निवासी था. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में मरीज छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहा है.

पूछताछ में खुलासा, माइग्रेन पेन समेत कई बीमारी थी

पुलिस के मुताबिक मामला खुदकुशी का हैं. हालांकि इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. उक्त मरीज को 22 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था. उसे माइग्रेन पेन होता था. जनरल वार्ड में भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा था.  तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक परिजनों के बयान दर्द किए जाएंगे और आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

Share post:

Popular

More like this
Related

सुशासन के एक साल पूरे होने के अवसर पर जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांजन सम्मान कार्यक्रम में हुए शामिल

अंबिकापुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व छत्तीसगढ़ शासन के...