Korba News : नवविवाहिता की करंट से मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Date:

कोरबा : कटकीडबरी घौराभांटा क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहीता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मृतक का नाम ममता दिवाकर है। बताया जा रहा है, कि घर पर पोछा लगाने के दौरान करंट प्रवाहित कूलर की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। हालांकि पिता ने पुत्री की मौत को लेकर दामाद पर शंका जाहिर की है। हालांकि पति ने ससुर द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है।

कोरबा में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। शादी के महज दो साल बाद ही 22 वर्षीय ममता दिवाकर की मौत हो गई। ग्राम धनरास निवासी ममता का विवाह दो वर्ष पूर्व कुसमुंडा थानांतर्गत कटकीडबरी धौराभांटा निवासी महेंद्र दिवाकर से हुई थी। बताया जा रहा है,कि घर पर पोछा लगाने के दौरान ममता करंट प्रवाहित कूलर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

हालांकि पिता का ममता की मौत को लेकर कुछ और ही कहना है। उसने आरोप लगाया,कि उसकी मौत को लेकर उसका दामाद जिम्मेदार है। उसने बताया,कि शादी के बाद से ही उससे दहेज की मांग की जाती है। ससुर द्वारा लगाए गए आरोपों को दामदा ने नकार दिया है। उसने कहा,कि उसने कभी दहेज की मांग नहीं है। वह ड्युटी पर गया हुआ था,वापस घर आने पर उसने देखा,कि पत्नी जमीन पर पड़ी थी। उसने कूलर का तार निकालकर पुलिस को सूचना दी। बहरहाल मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...