डायमंड लीग फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा, एक सेंटीमीटर से चूके खिताब; इतनी दूर फेंका भाला

Date:

Neeraj Chopra Diamond League 2024 final: डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल कर किया और फाइनल में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। नीरज सिर्फ एक सेंटीमीटर से चैंपियन बनने से चूक गए। ग्रेनेडा का खिलाड़ी उनसे थोड़ा बेहतर साबित हुआ। पहले नंबर पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स रहे। उन्होंने 87.87 मीटर का थ्रो किया। एंडरसन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। जहां भारत के नीरज ने सिल्वर अपने नाम किया था। पेरिस में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा नहीं ले रहे थे।

नीरज चोपड़ा ने तीसरा थ्रो 87.86 मीटर का फेंका

डायमंड लीग के फाइनल में कुल 7 जैवलिन थ्रोअर हिस्सा ले रहे थे। नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पहला थ्रो 86.82 मीटर का फेंका। इसके बाद उन्होंने दूसरा थ्रो 83.49 मीटर का थ्रो किया। तीसरे थ्रो में वह कुछ लय में नजर आए और ऐसा लगा जैसे वह चैंपियन बनकर ही रहेंगे। उन्होंने तीसरा थ्रो 87.86 मीटर का फेंका। इसी थ्रो के कारण वह दूसरे नंबर पर पहुंच सके। इसके बाद उनके दो थ्रो 85 मीटर से कम रहे। नीरज ने आखिरी थ्रो 86.46 मीटर का फेंका।

डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा के सभी थ्रो: 

पहला थ्रो- 86.82 मी

दूसरा थ्रो- 83.49 मी
तीसरा थ्रो- 87.86 मी
चौथा थ्रो- 82.04 मी
पांचवां थ्रो- 83.30 मी
छठा थ्रो- 86.46 मी

एंडरसन पीटर्स पहले और नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे। जर्मन स्टार जूलियन वेबर 85.97 के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। नीरज चोपड़ा जैवलिन में भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले प्लेयर हैं। उन्होंने टोक्यो 2020 में गोल्ड और पेरिस 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा वह डायमंड लीग 2022 में जीत चुके हैं। 2023 में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। डायमंड लीग में चैंपियन बनने पर प्लेयर को भी मेडल नहीं मिलता है। यहां पर खिताब जीतने पर खिलाड़ी को इनामी राशि और वर्ल्ड एथलेक्टिस चैंपियनशिप के लिए वाइल्ड कार्ड दिया जाता है।

डायमंड लीग 2024 के फाइनल में सभी प्लेयर्स के बेस्ट थ्रो: 

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) – 87.87 मीटर
नीरज चोपड़ा (भारत) – 87.86 मीटर
जूलियन वेबर (जर्मनी) – 85.97 मीटर
एंड्रियन मार्डारे (मोल्दोवा) – 82.79 मीटर
जेनकी डीन रोडरिक (जापान) – 80.37 मीटर
आर्टूर फेलनर (यूक्रेन) – 79.86 मीटर
टिमोथी हरमन (जर्मनी) – 76.46 मीटर

Share post:

Popular

More like this
Related

हाईकोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत के आवेदन को किया अस्वीकार

अंबिकापुर,माननीय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा द्वारा सरगुजा...

धान खरीदी भुगतान में देरी, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं..

देवभोग विकासखंड के ग्राम सीनपाली में नई बैंक शाखा...