IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटके पर झटका…गिल- राहुल समेत ये 4 प्लेयर्स हुए चोटिल…पढ़ें पूरी खबर

Date:

Sports News : भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले भारत को झटके पर झटका लगा है और टीम पर काले बादल मंडराने लगे हैं.

क्योंकि विराट कोहली से लेकर केएल राहुल और शुभमन गिल तक कुल 4 प्लेयर्स चोटिल हो गए हैं.

आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया और टीम इंडिया-ए के बीच अभ्यास मुकाबला वाका स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के चार प्लेयर्स चोटिल हो गए हैं. टीम इंडिया को हर हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करनी है, जिसकी के लिए टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही थी. हालांकि अब टीम पर काले बादल मंडराने लगे हैं.

इन प्लेयर्स को लगी चोट

हालांकि, प्रैक्टिस मुकाबले के दूसरे दिन शुभमन गिल को चोट लगी थी. दरअसल, गिल स्लिप पर कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हुए थे. गिल के उगंली में चोट आई है. ऐसे में अब उनका पहला मैच खेलने पर संदेह बना हुआ है.

वहीं, केएल राहुल भी अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए. प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद उनकी दाएं हाथ की कोहनी पर लग गई, जिसके बाद राहुल को मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि राहुल की चोट को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. ऐसी उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

दरअसल, विराट कोहली को लेकर काफी खबरे थी कि उन्हें चोट लगी है और वो स्कैन के लिए गए हैं. हालांकि विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं.

फिलहाल, सरफराज खान भी चोटिल हो गए थे. प्रैक्टिस के दौरान सरफराज के कोहनी पर चोट लगी थी. एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था, जिसमें सरफराज अपनी कोहनी पकड़े हुए मैदान से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि सरफराज ने कीवी टीम के खिलाफ 150 रनों की पारी खेली थी और अब उनका चोटिल होना टीम को एक बड़ा झटका दे सकता है.

Share post:

Popular

More like this
Related