CG NEWS : लोमड़ी ने फिर 4 लोगों को किया घायल, इलाके में दहशत

Date:

रतनपुर : बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व एरिया के सीमावर्ती क्षेत्र से लोमड़ी अब रतनपुर के जंगल में आ गया है। बुधवार को लोमड़ी ने दातुन तोड़ने जंगल गए एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर तीन लोग बचाने पहुंचे, तब लोमड़ी ने उनके ऊपर भी हमला बोल दिया। सभी चारों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही लोमड़ी ने लोरमी के खुड़िया इलाके में भी हमला बोल दिया था।

दरअसल, रतनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम कुवांजति से लगा हुआ जंगल है। गांव के निवासी जीवन दास दातून तोड़ने जंगल गया था। वह दातून तोड़ रहा था, तभी अचानक लोमड़ी आ गया। उसे सामने देखकर ग्रामीण घबराकर भागने लगा। वहीं, लोमड़ी ने दौड़ाकर उस पर हमला कर दिया।

इस दौरान घायल जीवन दास ने चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद तीन ग्रामीण चैन सिंह, रैन सिंह और गोपाल उसकी मदद करने के लिए दौड़े। तब लोमड़ी को देखकर तीनों उसे भगाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, लोमड़ी ने उन ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। किसी उन्होंने लोमड़ी को भगाया।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...