CRIME NEWS : बुजुर्ग ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, हुई गिरफ्तारी

Date:

मध्य प्रदेश : शहडोल जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 69 साल के व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इस बारे में जानकारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी की है. यहां एक नाबालिग लड़की को 69 साल का व्यक्ति अपने साथ ले गया और सुनसान जगह पर उसके साथ रेप किया. रेप के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बारे में जब बच्ची के परिजनों को पता चला तो उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने पुलिस से इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए शहडोल जोन के आईजी अनुराग शर्मा ने बताया कि ब्योहारी में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धाराओं 64, 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की उम्र 69 साल है.

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...