बिलासपुर : दो मुहानी एनीकट के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैला गई है, क्षेत्र वासियों ने तत्काल इसकी जानकारी तोरवा पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस मौका स्थल पहुंची। जहा प्रथम दृष्टया में व्यक्ति के सर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर इसे मौत के घाट उतारा जाने की आशंका जताई गई है और यहां इसे फेंक दिया है।मौके पर पहने पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया और लाश की शिनाख्ती कार्यवाही में जुट गई।
पुलिस के द्वारा लाश की शिनाख्ती तो नहीं हो सकी लेकिन एफएसएल टीम के जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। तोरवा पुलिस इस पूरे मामले में खुद संदेह जाहिर कर रही है। क्योंकि मृतक अज्ञात व्यक्ति के सर में चोट के गहरे निशान है।