CG NEWS : नाले में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Date:

आरंग : रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में एक युवक की नाले में लाश मिली है. युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. आशंका है कि युवक शराब के नशे में था और नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई. यह मामला आरंग थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहमेला गांव के एक नाले में युवक की लाश मिली है. युवक की पहचान मोहमेला निवासी रोहित कुर्रे (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ग्राम मोहमेला निवासी रोहित कुर्रे रात करीब 08.30 बजे किसानों के खेतों में पहुंचाने के लिए बनाए गए नाले के ऊपर बैठा था. इसी दौरान वह नीचे पानी में गिर गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था पुलिस ने आशंका जताई है कि शराब के नशे में होने के कारण रोहित कुर्रे नाले से नीचे गिरा है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...