रायपुर : भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. प्रदेश की माता-बहनों ने बड़े ही उत्साह के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर आज X पर #हमरविष्णुभैया अभियान को ट्रेंडिंग कर रहीं हैं. बहनों ने महतारी वंदन, पीएम आवास योजना की स्वीकृति और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए एक्स पर पोस्ट किए. इस अभियान में पूरे प्रदेशवासियों की भागीदारी रही.
बता दें कि जनसंपर्क विभाग की ओर से आज रक्षाबंधन के विशेष अवसर पर हैशटैग अभियान #हमरविष्णुभैया अभियान चलाया गया. जिसमें पूरे छत्तीसगढ़वासियों ने विष्णु सरकार का आभार जताया है.