Chhattisgarh Crime : कारोबारी का ड्राइवर से विवाद…ड्राइवर ने लगाई BMW कार में आग…पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार…पढ़ें पूरी समाचार

Date:

Chhattisgarh Crime/रायपुर. राजधानी रायपुर में एक ड्राइवर ने विवाद के बाद लक्जरी कार को आग के हवाले कर दिया. दरअसल, हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल और उसके ड्राइवर के बीच एडवांस पैमेंट को लेकर विवाद था. जिसके बाद गुस्से में ड्राइवर ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. मामले में दो लोगों की गिरफ्तार हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, बीती रात चौबे कॉलोनी स्थित घर के सामने खड़ी कार में कारोबारी के ड्राइवर रोजेस उर्फ रोमी ने आग लगा दी. वारदात से पहले आरोपी अपने तीन साथियों के साथ दुकान पहुंचकर एडवांस पेमेंट लेने को लेकर विवाद पर कारोबारी और उनके बेटे से मारपीट की. इसके बाद अपने साथ लाया कार डिवाइडर पर चढ़ाकर हुआ फरार हो गया. मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

देर रात आरोपी ड्राइवर रोजेस उर्फ रोमी ने घर के बाहर खड़ी BMW कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर रोमी फरार हो गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ASP रायपुर शहर लखन पटले ने बताया की हार्डवेयर कारोबारी आनंद गोयल के चालक द्वारा उनकी BMW कार में आग लगाने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रार्थी आनंद गोयल का ड्राईवर सिल्वेस्ट रोजेस उर्फ रोमी और उसके अन्य साथियों के द्वारा कल दिनांक को आनंद गोयल के ऑफिस पहुँचकर एडवांस पेमेंट को लेकर वाद-विवाद हुआ था. जिसके बाद चौबे कॉलोनी स्थित घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध दर्ज कर आरोपी के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी सिल्वेस्ट रोजेस उर्फ रोमी के विरुद्ध आजाद चौक थाना में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.

Share post:

Popular

More like this
Related

जनजाति गौरव समाज ने मनाई माता राजमोहनी देवी की पुण्यतिथि 

//प्रतापपुर// पद्मश्री माता राजमोहनी देवी की 31 वीं पुण्यतिथि के...

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

//अंबिकापुर// पिछले दिनों बस्तर क्षेत्र के बीजापुर में नक्सली हिंसा...

दमोह में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस को एक...