CG Crime News: रक्षाबंधन से एक दिन पहले बहन के घर हुई भाई की हत्या

Date:

रायपुर : उरला थाना क्षेत्र के बीरगांव में 40 वर्षीय एक मजदूर की एक होटल कर्मी ने मारपीट के बाद छत से धकेलकर हत्या कर दी. मृतक संतोष सोनी बीरगांव में ही परिवार के साथ रहता था. उसके तीन बच्चे दिन में बहन पूनम सोनी पति राजू सोनी (42 वर्ष) के किराए के मकान में थे.

संतोष शनिवार रात को साढ़े 8 बजे उनसे मिलने पहुंचा. पुलिस का कहना है कि मकान की छत पर उसने पड़ोसी होटल कर्मी देवा विश्वकर्मा (32 वर्ष) को देखा और वहां आने पर आपत्ति की. इससे नाराज होकर देवा ने उसे लकड़ी के बत्ते से पीटा और छत से नीचे धक्का दे दिया. गिरने से सिर पर चोट लगने से संतोष की मौत हो गई. पिता से मारपीट और उसे छत से धक्का देने की घटना होते मृतक की दस साल की बेटी ने देखा है. पुलिस उसे मुख्य गवाह मान रही है. शनिवार रात की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल में रविवार सुबह संतोष की मौत हुई. रक्षाबंधन के एक दिन पहले हुए हत्याकांड से बीरगांव में किराये पर लेकर रह रही है.

पुलिस के मुताबिक शनिवार रात 9 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ही घायल संतोष को लेकर पास के अस्पताल पहुंची. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पूछताछ में पता चला कि संतोष के तीनों बच्चे उसकी बहन पूनम के घर में थे. रात में संतोष काम करके घर लौटा तो बच्चों से मिलने बहन के घर पहुंचा. इस वक्त उसकी बहन व बच्चे घर के भीतर थे.

संतोष ने मकान की छत पर देवा विश्वकर्मा को देखा. पुलिस के मुताबिक उससे किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो आरोपी देवा ने मारपीट की और छत से नीचे धकेल दिया. छत की रेलिंग भी टूट गई है. मारपीट की घटना को मृतक की 10 वर्षीय बेटी ने देखा है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है.

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...