Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लग गई. हादसा देर रात हुआ जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे. पाठक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे में प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच एनआईसीयू के एक हिस्से में आग लग गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
वहीं जानकारी के मुताबिक, बाहर वाले हिस्से में जो बच्चे थे उनमें से लगभग सभी को बचा लिया गया है, लेकिन अंदर वाले हिस्से के 10 बच्चों की मौत हो गई. झांसी नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लगी. दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शव निकाले जा चुके हैं. 30 से ज्यादा बच्चों को बचाया जा चुका है.
दरअसल, थाना नवाबाद क्षेत्रान्तर्गत मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझा दिया गया है।प्रथम दृष्टया आग में 10 बच्चों की मृत्यु होने की सूचना है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
एनआईसीयू के अंदरूनी हिस्से के 30 बच्चों को बचाया गया
फिलहाल, हादसे की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव का निर्देश दिया. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया. इसमें कहा गया- अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं. झांसी के मंडल आयुक्त विमल दुबे ने बताया कि एनआईसीयू के अंदरूनी हिस्से में करीब 30 बच्चे थे. इनमें से अधिकतर को बचा लिया गया.