सड़क हादसे में बाल-बाल बचे AAP विधायक, इनोवा ने उनकी गाड़ी को मारी टक्कर; उड़ गए परखच्चे

Date:

पंजाब के जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक गोल्डी कंबोज की गाड़ी बठिंडा में हादसे का शिकार हो गई है। एक इनोवा ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सड़क सुरक्षा फोर्स के अलावा बठिंडा पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी कार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

हादसा बठिंडा-मलोट रोड पर हुआ, जब विधायक कंबोज अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ सरकारी इनोवा गाड़ी से बठिंडा से मलोट जा रहे थे। वह मलोट में आयोजित किसान मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब वह बठिंडा से मलोट रोड पर पहुंचे तो दूसरी तरफ से तेज रफ्तार आई राजस्थान नंबर की इनोवा ने विधायक की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी प्रयास में इनोवा गाड़ी ने विधायक के वाहन से पीछे से जा टकराई। टक्कर के बाद विधायक गाड़ी के आगे चल रही उनकी सुरक्षा कर्मियों की पायलट गाड़ी से टकरा गई। इससे विधायक व पायलट गाड़ी के अलावा तीसरी इनोवा गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकराई

इस दौरान टक्कर मारने वाली इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना के दौरान जानी नुकसान से बचाव रहा। विधायक गोल्डी ने बताया कि हादसे का कारण पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी बनी। इनोवा ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर मोड़ने की कोशिश, जिसके बाद उसने उनकी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क के डिवाडर पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराई। हादसे में वह और उनके सुरक्षाकर्मी सुर​क्षित हैं।

Share post:

Popular

More like this
Related

हाईकोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत के आवेदन को किया अस्वीकार

अंबिकापुर,माननीय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा द्वारा सरगुजा...

धान खरीदी भुगतान में देरी, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं..

देवभोग विकासखंड के ग्राम सीनपाली में नई बैंक शाखा...