KHELNEWZ NARAYANPUR DESK सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में रेलवे ने पंजाब को और बंगाल ने हरियाणा को हराकर पहुंचे सेमीफाइनल में
राजमाता जीजाबाई सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में असज ग्रुप-ब का अंतिम दो लीग मैच खेला गया. जिसमें सुबह 9 बजे पहला मैच रेलवे और पंजाब के बीच खेला गया। रेलवे ने पंजाब को 10-0 हराकर ग्रुप-ब से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
खेल के प्रथम हाफ में रेलवे ने 7 गोल किया और द्वितीय हाफ में 3 गोल कर कुल 10-0 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। इस मैच में रेलवे की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी कमला देवी को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के ग्रूप-ब के अंतिम लीग मैच में पश्चिम बंगाल 1-0 से हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह बनाने में सफल रही। मैच के 44वे मिनट पर पश्चिम बंगाल के कप्तान संगीता बस्फोर की एकमात्र गोल से हरियाणा ने मुकाबले को गंवाया. संगीता को प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
21 दिसंबर को दो सेमीफाइनल जिनमे सुबह मणिपुर और रेलवे के बीच पहला और दोपहर दो बजे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला होगा।