महत्वपूर्ण समाचार IPL 2025 : धूम मचाने को तैयार हैं ये 10 विदेशी गेंदबाज…रफ्तार से बरपाते हैं कहर…पढ़ें पूरी खबर

Date:

IPL 2025: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी और महंगी लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का मेगा ऑक्शन बीते नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में आयोजित हुआ था, जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को संतुलित करने के हिसाब से खूब पैसा बहाया। आमतौर पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन गेंदबाज भी गेम पलटने में अहम योगदान देते आए हैं। लिहाजा सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ बेहतरीन तेज गेंदबाजों को शामिल करने पर भी ध्यान केंद्रित किया। यहां हम जानेंगे उन विदेशी गेंदबाजों के बारे में, जो अपनी रफ्तार से किसी टीम को बैकफुट पर धकेलने का दम रखते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) – मथीशा पथिराना

श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया था और वह एक बार फिर से टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते नजर आएंगे। मथीशा पथिराना ने 2023 से आईपीएल खेलना शुरू किया और 20 मैचों में 7.8 रन की इकोनॉमी से 34 विकेट झटके है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) – मिचेल स्टार्क

टी-20 क्रिकेट के सबसे डिमांडिंग प्लेयर्स में से एक ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल के शुरुआती 16 संस्करणों में केवल 27 मैच खेले थे। इंजरी, व्यक्तिगत कारण और इंटरनेशनल कमिटमेंट के चलते वह इस टूर्नामेंट से 9 साल तक बाहर रहे। इस साल की शुरुआत में खेले गए 17वें सीजन में केकेआर ने रिकॉर्ड 24 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर उन्हें खरीदा था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया, जिसके बाद दिल्ली ने उन्हें 11.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है। स्टार्क के नाम 41 आईपीएल मैचों में 51 विकेट हैं।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) – कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे, जिन्हें ऑक्शन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था। 29 वर्षीय रबाडा ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था और 2021 तक वह दिल्ली के साथ जुड़े रहे। 2022 की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स से 9.25 करोड़ रुपये की कीमत पर जुड़े थे। रबाडा ने आईपीएल के 80 मैचों में 117 विकेट 21.97 के औसत और 8.48 की इकोनॉमी के साथ हासिल किए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) – एनरिक नॉर्त्जे

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी का हर कोई दीवाना है। यही वजह है कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनपर 6.50 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। एनरिक नॉर्त्जे ने आईपीएल के 46 मैचों में 60 विकेट 26.23 के औसत और 8.96 की इकोनॉमी के साथ हासिल किए हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) – शमार जोसेफ

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन में मार्क वुड की जगह वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज शमार जोसेफ को टीम में शामिल किया था। 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने डेब्यू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट हॉल हासिल करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस बार मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें 75 लाख रुपये की कीमत पर अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन में जोसेफ ने सिर्फ एक मैच खेला था, उस दौरान उन्होंने अपने स्पैल के 4 ओवर में 11.75 की इकोनॉमी से 47 रन लुटाए थे, जिसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। हालांकि, समय के साथ जोसफ अब पहले से ज्यादा परिपक्व हो गए हैं, ऐसे में आईपीएल के इस सीजन में वह गेंद से कहर ढाते नजर आ सकते हैं।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) – ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। बोल्ट के लिए उनकी पूर्व टीम राजस्थान भी होड़ में थी, लेकिन आखिरी बाजी मुंबई इंडियंस की टीम ने मार ली। इंडियन प्रीमियर लीग में ट्रेंट बोल्ट ने 2015 में अपना डेब्यू किया था। लीग में ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट इस लीग में अब तक कुल 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.69 की औसत और 8.29 की इकोनॉमी से 121 विकेट अपने नाम किए हैं।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) – लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। नीलामी में उनके नाम पर PBKS के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। फर्ग्यूसन ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था। फर्ग्यूसन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.00 की औसत और 8.96 की इकोनॉमी से 46 विकेट अपने नाम किए हैं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) – जोफ्रा आर्चर

मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर एक बड़ी रकम खर्च डाली। जोफ्रा आर्चर को राजस्थान की टीम ने 12.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। जोफ्रा ने साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था, तब से वह अब तक सिर्फ तीन सीजन 2018, 2019 और 2020 में खेले हैं। साल 2020 के बाद से आर्चर आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। जोफ्रा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 40 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.40 की औसत और 8.96 की इकोनॉमी से 40 विकेट अपने नाम किए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) – जोश हेजलवुड

मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इसी के साथ बेंगलुरु ने सिराज की जगह एक मेन तेज गेंदबाज की कमी को पूरा कर लिया है। हेजलवुड ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.14 की औसत और 8.06 की इकोनॉमी से 35 विकेट चटकाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) – पैट कमिंस

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गेंद से कहर बरपाने वाले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस को फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत अदा कर रिटेन किया है। पैट कमिंस ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 58 मैच खेले हैं और उन्होंने 8.75 की इकोनॉमी रेट से 63 विकेट लिए हैं।

Share post:

Popular

More like this
Related