पोल्ट्री-फॉर्म में बन रहा मां बम्लेश्वरी का प्रसाद:छत्तीसगढ़ में संचालित फैक्ट्री पर छापा; ‘श्री भोग प्रसाद’ के पैकेट पर लिखा-‘साफ-पवित्र वातावरण में निर्मित’

Date:

डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाला प्रसाद एक पोल्ट्री फॉर्म में बनाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को राका गांव स्थित फैक्ट्री में छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट जब्त किए हैं। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

जांच के दौरान पता चला कि करीब 5000 स्क्वायर फिट कैंपस में पोल्ट्री फॉर्म के साथ ही प्रसाद बनाने की फैक्ट्री भी संचालित हो रही थी। इसे ‘श्री भोग प्रसाद’ के नाम से बनाया जा रहा था। इसकी सप्लाई मंदिर के पास दुकानों में होती है। पोल्ट्री फॉर्म का मालिक मजहर खान है।

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकेट जब्त
खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकेट जब्त

पैकेट पर मां बम्लेश्वरी की फोटो

बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म के अंदर ‘श्री भोग प्रसाद’ नाम से इलायची दाना बनाया जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम को बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकट मिले हैं। उस पर माता बम्लेश्वरी की फोटो लगी है।

खाद्य विभाग के मुताबिक जिस पैकेट में इलायची दाना बेचा जा रहा था, उस पर भक्तों को गुमराह करने के लिए लिखा है-इसे ‘साफ और पवित्र वातावरण में निर्मित’ किया गया है। छापेमारी में अवैध फैक्ट्री और पैकेट में लिखे दावे की पोल खुल गई।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...