जशपुरनगर 19 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के एक साल पूरे होने पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में नगर सेना के अधिकारी-कर्मचार और जवानों ने स्वच्छता मिशन को बढ़ावा देने और आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, जिला सेनानी अधिकारी श्री व्ही. के. लकड़ा, ए.एस.आई. श्री शिवशंकर प्रसाद सोनपाकर, सहित नगर सेना कार्यालय के पुरूष एवं महिला जवान सम्मिलित रहें।
सुशासन के 1 वर्ष नगर सेना के अधिकारी -कर्मचारी और जवानों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में श्रमदान कर किया साफ सफाई
Date: