संजू सैमसन- तिलक वर्मा ने बनाए 10 हैरतअंगेज रिकॉर्ड…टी20 के इतिहास में पहली बार हुआ ये चमत्कार…पढ़ें पूरी समाचार
Sports News : अगर 12 अक्टूबर को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में टीम इंडिया ने विस्फोटक बल्लेबाजी की नई परिभाषा लिखी थी तो उसके एक महीने बाद 15 नवंबर को भारतीय टीम ने उसी परिभाषा को दोहराते हुए फिर से सिर चकरा देने वाली बैटिंग से तहलका मचा दिया.
इस बार जमीन हिंदुस्तान की नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका की थी और निशाना भी वहीं के गेंदबाज बने. जोहानिसबर्ग में शुक्रवार को टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जबकि विकेट गिरा सिर्फ एक.
टीम इंडिया के इस विध्वंसक प्रदर्शन के स्टार एक बार फिर बने संजू सैमसन, जिन्होंने हैदराबाद की ही तरह फिर से शतक जमाया. वहीं उन्हें बखूबी साथ मिला तिलक वर्मा का क्योंकि इस युवा बल्लेबाज ने तो संजू से भी ज्यादा कड़े तेवर दिखाकर शतक जमा दिया. अब अगर इतना बड़ा स्कोर बनेगा, इतने शतक लगेंगे तो रिकॉर्ड्स बनने लाजिमी हैं और वही हुआ भी. संजू और तिलक ने अपने-अपने रिकॉर्ड तो बनाए ही, साथ ही टीम इंडिया की झोली में कुछ कीर्तिमान आ गए.
संजू-तिलक ने की रिकॉर्ड्स की बारिश
▪️संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जमाया और उनके तीनों शतक इसी साल आए हैं. इस तरह वो टी20 इंटरनेशनल में एक ही साल में 3 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
▪️वहीं संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे सिर्फ कप्तान सूर्यकुमार यादव (4) और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (5) हैं.
▪️संजू एक ही सीरीज में 2 शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने, जबकि कुछ ही देर में तिलक वर्मा ने भी उनके इस रिकॉर्ड को दोहरा दिया और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इन दोनों से पहले पूरी दुनिया में सिर्फ इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ऐसा कमाल कर पाए हैं.
▪️तिलक वर्मा ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जमाया और ये शतक लगातार मैच में आया है. उन्होंने सेंचुरियन में भी सेंचुरी जमाई थी. इस तरह संजू के बाद लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जमाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
▪️तिलक ने सिर्फ 41 गेंद में अपना शतक पूरा किया है, जो इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा (35) और संजू सैमसन (40) के बाद भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक है.
▪️संजू और तिलक ने इस मुकाबले में शतक लगाया और इस तरह टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर देशों (यानि टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देश) में पहली बार किसी टीम की ओर से एक ही पारी में 2 शतक लगे.
▪️दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 210 रन (नाबाद) की साझेदारी कर डाली, जो टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है. बल्कि पहली बार ही किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में 200 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई है.
▪️टीम इंडिया ने अपनी पारी में कुल 23 छक्के जमाए हैं, जो टी20 में नया रिकॉर्ड है. इससे पहले भारत, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने 22-22 छक्के जमाए थे.
▪️तिलक और संजू ने मिलकर इस सीरीज में कुल 4 शतक जमाए हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सीरीज में एक टीम की ओर से 4 शतक लगे हैं.
▪️टीम इंडिया का 283 रन का स्कोर दो फुल मेंबर देशों के बीच खेले गए मुकाबलों में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. सबसे बड़े स्कोर (297) का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है, जो पिछले महीने ही बांग्लादेश के खिलाफ आया था