RCB: आईपीएल के मेगा नीलामी में कई टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है, जिन्हें वे आगामी सीजन में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। इनमें लखनऊ, दिल्ली और पंजाब का नाम शामिल है।
वहीं, कुछ टीमें ऐसी भी रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों पर दांव जरूर लगाया। लेकिन किसे ये जिम्मेदारी सौंपेंगे इसे लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम भी शामिल है। लेकिन अब इस टीम में कप्तान को लेकर असमंजस दूर होता दिख रहा है। अब किन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी मिलने वाली है, जानेंगे वो 2 बड़े नाम?
ये 2 खिलाड़ी संभाल सकते हैं RCB की कप्तानी और उपकप्तानी
आपको बता दें कि आरसीबी (RCB) ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इनमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल था। इसके बाद टीम ने ऑक्शन में काफी अच्छे और शानदार खिलाड़ी जरूर खरीदे, लेकिन इनमें से कोई भी कप्तानी के काबिल नहीं लग रहा। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से ही किसी एक को टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली को यह जिम्मेदारी मिलेगी। लेकिन अगर वह जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार को भी दी जा सकती है।
रजत पाटीदार को मिल सकती है कप्तानी
अगर रजत पाटीदार आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह खिलाड़ी फिलहाल घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर रहा है और टीम को पहली बार फाइनल में ले गया है। ऐसे में अगर वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में टीम को जीत दिलाते है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि रजत आगामी सीजन में बैंगलोर की कप्तानी कर सकते है।
क्रुणाल पांड्या बन सकते हैं उपकप्तान
अगर रजत पाटीदार आरसीबी (RCB)की कप्तानी करते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि उपकप्तानी की जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या को मिले, जिन्हें टीम ने मेगा ऑप्शन में 5 करोड़ की कीमत पर खरीदा है। मालूम हो कि क्रुणाल को कप्तानी और उपकप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने एक सीजन में लखनऊ की कप्तानी की थी। उन्होंने एक सीजन में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी। यही वजह है कि उन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है।