बवासीर का ये विज्ञापन देख लोटपोट हुई जनता, डायरेक्टर की क्रिएटिविटी की दाद देनी होगी

Date:

टीवी पर दिखाए जाने वाले कुछ इश्तिहार ऐसे होते हैं, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. वहीं, कुछ विज्ञापनों में लोगों तक अपना मोटिव पहुंचाने के लिए डायरेक्टर इतनी गजब की क्रिएटिविटी दिखाते हैं कि भैया पूछिए ही मत. फिलहाल, सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक देसी विज्ञापन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिसे देखकर पब्लिक पेट पकड़कर हंसने के लिए मजबूर हो गई है. यकीन मानिए, बवासीर का इतना क्रिएटिव विज्ञापन आपने पहले नहीं देखा होगा. अगर आपको भी हंसी का डबल डोज चाहिए, तो यह ऐड देखना तो बनता है.

एक मिनट 56 सेकंड लंबे इस अति ‘भयंकर’ विज्ञापन को देखकर यकीन मानिए आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. वीडियो की शुरुआत किसी फिल्मी सीन की तरह होती है, जहां एक दबंग भाई कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आता है और उसके अलग-बगल दो लठैत खड़े हैं. वहीं, सामने दबंग की बहन और उसका आशिक सिर झुकाए खड़े हैं. इसके बाद दबंग भाई बड़े ही नाटकीय अंदाज में दीपक नाम के आशिक से कहता है कि वह अपनी बहन आरती से उसकी शादी तभी करवाएगा, जब वो उसकी एक शर्त पूरी करेगा.

इसके बाद दीपक जो कुछ भी कहता है, उसे सुनकर भाई के दिमाग का ‘शॉर्ट सर्किट’ हो जाता है. वह कहता है, मैं घोड़ी पर बैठकर नहीं आऊंगा. इस पर दबंग भाई का रिएक्शन देखने लायक है. इसके बाद अपनी बहन पर तंज कसते हुए कहता है, मैंने पहले ही कहा था कि ये तेरे लायक नहीं है. फिर लड़की काफी मेलोड्रमेटिक होकर दीपक से पूछती है- क्या तुम मुझसे प्यार नहीं करते? इसके बाद अचानक कहानी में ट्विस्ट आता है और फिर बवासीर का

वीडियो में आप देखेंगे कि जब आरती दीपक से सवाल करती है कि तुम मेरे लिए घोड़ी पर बैठकर क्यों नहीं आ सकते? इस पर लड़का कहता है कि उसे बवासीर है. यकीन मानिए, जिस तरह से विज्ञापन में क्रिएटिविटी दिखाई गई है, वैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. @HasnaZaruriHai एक्स हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 70 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है.

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, दीदी इसे शादी के मंडप की नहीं इलाज की जरूरत है. दूसरे यूजर का कहना है, गजब विज्ञापन बनाया है भाई. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाकई में ऐसा विज्ञापन मैंने पूरी लाइफ में पहले कभी नहीं देखा था. नेक्स्ट लेवल क्रिएटिविटी है.

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...