जशपुर के शिक्षकों का सम्मान:कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 शिक्षकों और 1 सीएसी को किया सम्मानित,विनोबा ऐप्प के माध्यम से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन…. पढ़िए पूरी खबर

Date:

जशपुरनगर 19 दिसंबर 2024/ जिले में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 14 शिक्षकों और 01 संकुल समन्वयकों को कलेक्टर रोहित व्यास ने गुरुवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। और सभी शिक्षको को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी जिले के शिक्षकों द्वारा अक्टूबर और नवंबर माह में किये गए शिक्षकीय कार्यों एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया था। गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया । विनोबा भावे की टीम प्रोजेक्ट आफिसर सोमनाथ साहू ने बताया कि जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थान ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए विनोबा ऐप्प का विकास किया गया है। इस अवसर पर माध्यमिक शाला पतराटोली के दिनेश कुमार चौधरी, प्राथमिक शाला हंगरोटोली की प्रिया गुप्ता , माध्यमिक शाला बटाईकेला के उमेश कुमार साहू, प्राथमिक शाला रोकबहार की खगेश्वरी चौधरी, प्राथमिक शाला तपकरा के शुभम जायसवाल, प्राथमिक शाला सुकबासुपारा के पुस्तम् प्रसाद यादव, प्राथमिक शाला डीपाटोली की आरती ओहदार, माध्यमिक शाला सकारदेगा की अनुराधा त्रिपाठी, हायर सेकेंडरी स्कूल बरजोर की चेतना पटेल, प्राथमिक शाला केवतीडांड की सरस्वती मालाकार, संकुल समन्वयक चोंगरीबहार के अनिल कुमार निकुंज , सेजेस बगीचा के कार्तिक कुमार को सम्मानित किए। विनोबा एप में पॉइंट के आधार पर साथ ही दुर्याेधन सिंग, आरती ओहदार और सीमा गुप्ता को लाइब्रेरी बैग वितरण किया गया।
शिक्षक ने बताया कि हम विनोबा ऐप्प में अपने स्कूल की गतिविधियों को अपलोड करते हैं साथ ही दूसरे शिक्षकों एवं विद्यालयों में किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों एवं शिक्षकीय पाठन सामाग्रियों (टीएलएम) को देख कर उससे सिखते हैं। जिससे सभी के शिक्षकीय कौशल का विकास होता है।
कार्यक्रम में कमलकांत एवं संकल्प शिक्षण संस्थान के अवनीश पांडे और संजीव शर्मा ने विजेता शिक्षकों को बधाई दिए।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...