जल जीवन मिशन: नारायणपुर में 148 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से घरों में दिया जा रहा शुद्ध पानी

Date:

जशपुरनगर 04 जनवरी 2025/* पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत किलकिला के ग्राम नारायणपुर में ग्रामीवासियों को हर घर जल योजना के तहत् घर पर ही शुद्ध पेयजल मिल रहा है, गांव में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम में 2 उच्च स्तरीय जलागार स्ट्रक्चर लगा हुआ है जिसकी क्षमता 20000 लीटर हैे और कुल 148 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा सभी के घरों को पानी दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत् हर घर जल योजना से लाभांवित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है और सभी गांवों में हर घर जल पहुंचाकर ग्रामवासियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना से लाभान्वित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री साय और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए हैं। जल जीवन मिशन के आने से पूर्व नारायणपुर के ग्रामीण पानी की आवश्यकता के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर आश्रित रहते थे विशेष कर महिलायें जो परिवार के पानी के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं से पानी लाती थी अब वो समस्या योजना के आने से खत्म हो गया है। योजना से पूर्व ग्रामीणों का पानी की वजह से ज्यादा तबीयत खराब होने की समस्या थी। अब पानी जांच कर पीने से तबीयत खराब होने में काफी कमी आई है।

Share post:

Popular

More like this
Related

जनजाति गौरव समाज ने मनाई माता राजमोहनी देवी की पुण्यतिथि 

//प्रतापपुर// पद्मश्री माता राजमोहनी देवी की 31 वीं पुण्यतिथि के...

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

//अंबिकापुर// पिछले दिनों बस्तर क्षेत्र के बीजापुर में नक्सली हिंसा...

दमोह में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस को एक...