जनजाति गौरव समाज ने मनाई माता राजमोहनी देवी की पुण्यतिथि 

Date:

//प्रतापपुर//

पद्मश्री माता राजमोहनी देवी की 31 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग तथा माता राजमोहनी देवी जनसेवा संस्थान के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। माता राजमोहनी देवी के गोविंदपुर स्थित समाधीस्थल में पुण्यतिथि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनजाति गौरव समाज सरगुजा संभाग के कार्यकर्ता व माता राजमोहनी देवी जनसेवा संस्थान के अनुयाईयों द्वारा पुण्यतिथि के अवसर पर संभाग स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर जनजाति गौरव समाज के प्रदेश महामंत्री रामलखन पैकरा ने माता राजमोहनी देवी को नमन करते हुए उनके द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए नशा मुक्ति अभियान को मिलकर आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर जनजाति गौरव समाज बलरामपुर जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह, सूरजपुर जिलाध्यक्ष रघुवर भगत, दिनेश सिंह, श्रीमती शशिकला भगत जिलाध्यक्ष बलरामपुर महिला प्रभाग, श्रीमती कौशल्या एमसीबी सचिव, अमित सरुता, आदेश, लालसाय सिंह पावले, आलम आयाम, देवपाल सिंह पैकरा, तयती सिंह, सुखलाल पैकरा, बुधनराम सहित सैकड़ों अनुयाई व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...