कुन्नी तेंदू घाट में भाभी की हत्या कर देवर हुआ फरार मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और पुलिस टीम जांच में जुटी 

Date:

कुन्नी तेंदू घाट में भाभी की हत्या कर देवर हुआ फरार मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और पुलिस टीम जांच में जुटी 

सरगुजा, लखनपुर थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कुन्नी तेंदू घाट में घर के परछी में खून से लतपथ महिला के लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। 13 जनवरी दिन सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कुन्नी तेंदूघाट निवासी मृतिका मान कुवर पति देव चंद दास उम्र लगभग 42 वर्ष को उसका पति छोड़कर अलग रह रहा था। 6 माह पूर्व मृतिका मान कुंवर का देवर उसे भगाकर ले गया जिसके बाद से दोनों साथ रहने लगे। आए दिन दोनों के बीच शराब को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था 12 जनवरी दिन रविवार की रात भी शराब पीने को लेकर घर से 200 मीटर दूर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।जिसके बाद मृतिका मान कुमार पति देवचंद को उसका देवर से विष्णु दास उसे मारते हुए घर में लेकर आया और पत्थर से सर और चेहरे में प्राण घातक हमला कर दिया जिससे अत्यधिक खून बहने और गंभीर चोट के कारण महिला की मौत हो गई। सोमवार की सुबह लगभग 7:30 बजे मृतिका का देवर सिया दास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लटपथ मृत हालत में पड़ी हुई है। और चेहरे और सर में गंभीर चोट के निशान है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना उपरांत कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा की आरोपी देवर विष्णु दास रात से ही फरार है। पुलिस आरोपी के खोजबीन में जुटी है।

Share post:

Popular

More like this
Related

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 15 हजार 747 परिवारों को मिला पक्का आवास

अंबिकापुर/ 30 मार्च / चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर...

ब्रेकिंग : भूमाफियाओं ने स्कूल के शासकीय जमीन का बना लिया पट्टा

अंबिकापुर बिग ब्रेकिंग मैनपाट में फिर सामने आया बड़ा जमीन...

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती किए जाने...