कलेक्टर रोहित व्यास ने नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में साफ -‌सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने और स्वीकृत विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने दिया निर्देश : साथ ही जयस्तंभ चौक का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूरा करने दिया निर्देश

Date:

जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने आज नगर पालिका क्षेत्र जशपुर का निरीक्षण कर नगर की साफ-सफाई की  व्यवस्था निरंतर बनाए रखने, सौंदर्यीकरण कार्य, लाइटिंग व्यवस्था,‌ सार्वजनिक प्याऊ और स्वीकृत विकास कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए‌।

जयस्तंभ चौक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने  सौंदर्यीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके तहत उन्होंने पौधरोपण, फाउंटेन चालू करने, पाथवे निर्माण, लाइटिंग व्यवस्था और कारपेट घास लगाने  को कहा। मुख्य नगर पालिक अधिकार श्री योगेश्वर उपाध्याय ने कलेक्टर को बताया कि जयस्तंभ चौक सौंदर्यीकरण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है, इसका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। महाराजा चौक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने इसके पास की चौपाटी में साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर रखने, दिवाल में कलाकृति की सजावट करने, लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर श्री व्यास ने शहर मे नये बन रहे डामर रोड मे रोड मार्किंग करने और डेली नेटर लगाने के भी निर्देश दिए

सिटी बस टर्मिनल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मौजूद कबाड़ को नीलाम करने और खराब सिटी बसों को मरम्मत कर पुनः चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बगल की भूमि पर उद्यान बनाने और पाथवे निर्माण करने को भी कहा। इसके अलावा समीप स्थित कुएं की सफाई, जाली लगाने और चबूतरे का निर्माण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Share post:

Popular

More like this
Related

हाईकोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जमानत के आवेदन को किया अस्वीकार

अंबिकापुर,माननीय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा द्वारा सरगुजा...

धान खरीदी भुगतान में देरी, किसानों की मुश्किलें बढ़ीं..

देवभोग विकासखंड के ग्राम सीनपाली में नई बैंक शाखा...