Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नवजात बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। एक अज्ञात महिला राजधानी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल से बच्चा चोरी कर ट्रेन से भाग रही थी। पुलिस और अस्पताल के गार्ड ने चलती ट्रेन में चेनपुलिंग कर रोका। जिसके बाद महिला चोर को पकड़कर बच्चे का रेस्क्यू किया गया। मामले में दो महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बच्चा को परिजनों में सौंपा गया है।
इधर वार्ड से बच्चे गुम होने की बात अस्पताल में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद अस्पताल में हडकंप मच गया। पुलिस और अस्पताल के गार्ड ने समय रहते सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला चोर को पकड़कर बच्चे का रेस्क्यू कर लिया।
Raipur Crime News : एक संदिग्ध महिला ने अस्पताल के वार्ड से एक बच्चा को उठाया और उसे लेकर महिला सीधा रेलवे स्टेशन की ओर पहुंची। इतना ही नहीं बच्चे को लेकर महिला ट्रेन में भी चढ़ गई। बच्चा चोरी की सूचना मौदहापारा थाना को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अस्पताल के गार्ड ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर महिला की पहचान की गई।
Raipur Crime News : इसके बाद फुटेज खंगालते हुए पुलिस टीम और गार्ड रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन में भागने का प्रयास कर रही महिला को चलती ट्रेन में चेनपुलिंग कर रोका गया। जिसके बाद संदिग्ध महिला को पकड़कर बच्चे का सही सलामत रेस्क्यू किया गया। वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।