शराब के नशे मे धुत्त होकर जानबूझकर तेजी से वाहन चलाकर एक्सीडेंट कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Date:

सरगुजा/मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी लेद्दो खेस्स साकिन सिलसिला बनखेतापारा चौकी रघुनाथपुर थाना लुण्ड्रा आज दिनांक 22/12/24 कों पुलिस चौकी रघुनाथपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 21/12/24 को प्रार्थी का पुत्र राजेश उर्फ घुण्डू खेस्स अपनी पत्नि ईश्वरी एवं लड़के शुभम खेस को लेकर एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्रमांक सीजी/15/ईडी/ 2951 से अम्बिकापुर से घर ग्राम सिलसिला आ रहा था कि रात्रि करीब 11.00 बजे रघुनाथपुर बस स्टैण्ड ग्रामीण बैंक के सामने रघुनाथपुर से अम्बिकापुर की ओर जा रही बोलेरो वाहन क० सीजी/13/यूजी/ 4617 का चालक दुधेश्वर बरगाह शराब के नशे में यह जानते हुए कि नशे के हालत में वाहन चलाने से एक्सिडेंट हो सकता है एवं एक्सिडेंट की घटना में किसी की मृत्यु हो सकती है यह जानते हुए भी वाहन को तेजी से चलाते हुए मोटरसायकल में सवार व्यक्तियों को ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया। एक्सिडेंट की घटना में मोटरसायकल में सवार राजेश उर्फ घुण्डू, श्रीमती ईश्वरी एवं लड़के शुभम खेस को गंभीर चोट लगने पर आस-पास के ग्रामीण व राहगीर पुलिस के मदद से ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर में भर्ती किये जहाँ जाँच उपरांत ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आहत राजेश उर्फ घुण्डू एवं लड़के शुभम खेस्स को मृत घोषित कर दिये एवं श्रीमती ईश्वरी खेस्स को ईलाज हेतु जिला अस्पताल अम्बिकापुर रेफर कर दिये जहां इलाज के दौरान इनकी भी मौत हो गई,मृतक राजेश उर्फ घुण्डू व शुभम खेस्स की मृत्यु बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी/13/यूजी/4617 के चालक दुधेश्वर बरगाह के द्वारा जानबूझकर शराब के नशे मे धुत्त होकर वाहन को तेजी से चलाकर एक्सिडेंट करने से आई चोट के कारण ही हुआ है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर चौकी रघुनाथपुर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 282/24 धारा 105, 125 (क) बी. एन. एस. का अपराध दर्ज करविवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के आरोपी *दुधेश्वर कुमार उम्र 22 वर्ष साकिन रघुनाथपुर खालपारा चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा* कों हिरासत मे लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी/13/यूजी/4617 जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये काने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, प्रधान आरक्षक संजय नागेश आरक्षक राकेश एक्का इदरीश खान, संजय तिवारी, बहादुर एक्का सक्रिय रहे।

Share post:

Popular

More like this
Related